IPL 2025:
महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़ (Photo: X/CSK)

चेन्नई, 24 मार्च: करिश्माई क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपने के बावजूद पर्दे के पीछे से निर्णय लेने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)में प्रासंगिक बने रहने के लिए खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

यह भी पढें: DC vs LSG Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच के बीच चौथा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

चेन्नई की रविवार की रात को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीत के बाद जियोस्टार से बात करते हुए धोनी ने गायकवाड़ के नेतृत्व, अपनी फॉर्म और मौजूदा लीग में की जा रही क्षेत्रीय कमेंट्री के बारे में भी बात की. धोनी ने कहा, ‘‘बल्लेबाज अब जोखिम लेने को तैयार हैं. अब बल्लेबाजों का मानना ​​है कि उचित क्रिकेट शॉट्स के साथ वे बड़े स्ट्रोक खेल सकते हैं और साथ ही वे अपने शॉट चयन में सुधार कर रहे हैं फिर चाहे वह तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्कूप हो, स्वीप हो या तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप हो.’’

उन्होंने कहा, ‘‘‘मैं उनसे अलग नहीं हूं. मुझे भी खुद को ढालना होगा. जहां मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, वहां मेरे लिए यही जरूरी है. आपको कोशिश करनी होगी और प्रासंगिक बने रहना होगा.’’

धोनी ने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से 2008 में टी20 खेला था और जिस तरह से हम पिछले साल आईपीएल में खेले उसमें बहुत अंतर था. पहले विकेट काफी टर्न लेते थे लेकिन अब भारत के विकेट पहले की तुलना में काफी बेहतर बन गए हैं. यह बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल है.’’

चेन्नई ने धोनी के कप्तान रहते हुए पांच आईपीएल खिताब जीते, लेकिन उन्होंने 2024 के सत्र से पहले गायकवाड को कमान सौंप दी थी. धोनी ने कहा कि हालांकि वह गायकवाड़ के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन वह उन पर अपनी सलाह नहीं थाेपते हैं.

उन्होंने कहा , ‘‘रुतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह बहुत शांत हैं, बहुत धैर्यवान हैं. इसलिए हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुना.’’ धोनी ने कहा,, ‘‘मुझे याद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, मैंने उनसे यह भी कहा था, अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसका पालन करना होगा. मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा. बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था. लेकिन सच तो यह है कि वह 99 फीसदी फैसले ले रहे थे.’’

एक अन्य खिलाड़ी जिसके साथ धोनी का गहरा रिश्ता है, वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. धोनी ने कहा कि उनका रिश्ता पिछले कुछ वर्षों में दोस्ती में बदल गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह रिश्ता पहले एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच था लेकिन समय के साथ हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए. अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं और इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है.’’’ धोनी ने आईपीएल की क्षेत्रीय ओं में कमेंट्री के फैसले का समर्थन किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)