Goa Assembly Elections 2022: TMC-MGP गठबंधन का वादा- गोवा के युवाओं को 20 लाख रुपये तक की लोन सुविधा
टीएमसी-एमजीपी (Photo Credits: Wikimedia Comons/Twitter)

पणजी: गोवा (Goa) में तृणमूल कांग्रेस (TMC)-एमजीपी (MGP) गठबंधन ने रविवार को कहा कि अगर दोनों पार्टियां अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सत्ता में आती हैं तो युवाओं को बिना किसी ‘गारंटर’ के 20 लाख रुपये तक की ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता यतीश नाइक (Yatish Naik) ने कहा कि 'युवा शक्ति कार्ड' योजना के तहत, युवा चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ 20 लाख रुपये तक की ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. जो लोग इस कार्ड का लाभ उठाएंगे, उन्हें बैंक को कोई जमानत देने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सरकार उनके लिए ‘गारंटर’ के रूप में खड़ी होगी. Goa Assembly Elections 2022: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा का बड़ा बयान, कहा- गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगा तृणमूल गठबंधन

इस अवसर पर टीएमसी नेता चर्चिल अलेमाओ, एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको और किरण कंडोलकर और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सुदीन धवलीकर मौजूद थे. नाइक ने कहा, "अगर टीएमसी-एमजीपी गठबंधन सत्ता में आता है तो यह योजना लागू की जाएगी. यह योजना युवाओं को या तो लाभकारी रोजगार देने या नया व्यवसाय शुरू करने में मदद करेगी."

उन्होंने कहा कि नयी सरकार वित्तीय संस्थानों के साथ गठजोड़ करेगी और वास्तविक ब्याज दर और चार प्रतिशत की दर के अंतर को सरकार वहन करेगी. नाइक ने कहा, "यह क्रेडिट सुविधा युवाओं को कौशल-उन्मुख शिक्षा देने, स्टार्ट-अप शुरू करने या व्यवसाय को उन्नत करने में मदद करेगी."

नाइक ने कहा कि 18-45 आयु वर्ग के लोग 'युवा शक्ति कार्ड' के लिए अपनी वार्षिक आय के बावजूद आवेदन कर सकते हैं. नाइक के मुताबिक, इस योजना से राज्य के खजाने पर सालाना 350 करोड़ रुपये से 1,100 करोड़ रुपये तक का बोझ पड़ेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)