Shahi Jama Masjid: संभल की शाही जामा मस्जिद में हिंदू अनुष्ठान करने पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
Sambhal Mosque | PTI

संभल (उप्र), 4 अप्रैल : दिल्ली से आये तीन लोगों को संभल की शाही जामा मस्जिद में कथित तौर पर पूजा और हिंदू अनुष्ठान करने के प्रयास के बाद पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ‘‘तीन व्यक्ति कार से आए थे और उन्हें विवादित स्थल के पास हिरासत में ले लिया गया. उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया है और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें भविष्य में संभल में प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी जाएगी.’’

हिरासत में लिए गए लोगों में से एक सनातन सिंह ने दावा किया, ‘‘हम विष्णु हरिहर मंदिर में हवन और यज्ञ करने दिल्ली से आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. अगर वहां नमाज अदा की जा सकती है, तो हम पूजा क्यों नहीं कर सकते?’’ अन्य आरोपी वीर सिंह यादव ने कहा, ‘‘हम संभल की मस्जिद में अनुष्ठान करने आए थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया.’’ यह भी पढ़ें : Crow Speaks Marathi: पालघर के इस घर में रहनेवाला यह कौवा बोलता है मराठी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

हिरासत में लिए गए अनिल सिंह ने कहा, ‘‘जब हमें हिरासत में लिया गया, तब हम हरिहर मंदिर में हवन के लिए गए थे.’’ स्थल पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा. पिछले साल 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.

img