नयी दिल्ली, 28 जुलाई देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई भारी बारिश के बीच मंगलवार को उत्तराखंड में एक महिला नदी में बह गई । वहीं, पश्चिम बंगाल में क्षतिग्रस्त पुल पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। इसके अलावा बाढ़ग्रस्त बिहार में एनडीआरएफ ने 60 और लोगों को बचाया है।
दिल्ली और इससे लगे कुछ राज्यों में मॉनसून के शांत होने के चलते मौसम उमसभरा रहा।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर अखिलेश यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की.
सफदरजंग वेदशाला के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिक तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
शहर के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। साथ ही आर्द्रता स्तर 95 प्रतिशत रहा, जिससे दिल्ली वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मेतली गांव की एक महिला जिले के बंगापानी सब-डिविजन मूसलाधार बारिश के बीच गोरी नदी के उफान मारते पानी में बह गई। एसडीएम ए के शुक्ला ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जारा जिबली गांव की एक और महिला भी लापता है।
एसडीएम ने कहा, ''बारिश के चलते जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर लुमटी पर एक पुल भी बह गया, जिसके परिणामस्वरूप मुनस्यारी क्षेत्र के 40 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया।''
उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राजस्व पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए प्रभावित गांवों में भेजा गया है।
पश्चिम बंगाल में, दुआर क्षेत्र में लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते सिलीगुड़ी से सीधा सड़क संपर्क टूट गया है।
इस क्षेत्र में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है।
पुलिस ने कहा कि भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जलपाईगुड़ी के बागराकोट में जुरांती खोला पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि असम से सिलिगुड़ी की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक और हेल्पर की इस पुल पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''बारिश के बीच चालक संभवत: पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को नहीं देख पाया होगा, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।''
मौसम विभाग ने उत्तरी बंगाल के कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार सुबह तक भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने की चेतावनी दी है।
वहीं बाढ़ग्रस्त पड़ोसी राज्य बिहार में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मंगलवार को दरभंगा और सारण जिले से 60 से अधिक लोगों को बचाया है। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ ने राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 6,800 से अधिक लोगों को निकाला है।
प्रवक्ता ने कहा, “गंडक, बूढ़़ी गंडक, बागमती, कमलाबलान, परमन, अधवारा और कोसी ने कुछ इलाकों में आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।”
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की “बिहार के उत्तरी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भारी से बेहद भारी बारिश की” चेतावनी के मद्देनजर प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में मौजूद एनडीआरएफ के दलों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, “कुछ अतिरिक्त दलों को तैयार रखा गया है और उन्हें जरूरत पड़ने पर रवाना किया जाएगा।”
वहीं लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है।
विभाग ने कहा कि राज्य के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने राज्य में बुधवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।
हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा और दोनों ही राज्यों में मौसम उमसभरा रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)