कासरगोड/त्रिशूर (केरल), 29 दिसंबर केरल में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पहली दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
यह हादसा तब हुआ जब दोपहर के समय कासरगोड जिले के पदन्नाक्कडू में एक कार (जिसमें वे यात्रा कर रहे थे) की राज्य सरकार के स्वामित्व वाली केएसआरटीसी बस से टक्कर हो गई।
मृतकों में जैनुल रुमान (9) और लेहक जैनबा (12) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए कान्हागढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया।
एक अन्य घटना में त्रिशूर जिले के चझुर में मोटरसाइकिल की पिकअप वैन से टक्कर हो जाने से 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान त्रिशूर के पुल्लाजी निवासी सोनी के रूप में हुई है। उसके 14 वर्षीय बेटे एंटनी को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)