Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 'लाडली बहनों' के खाते में नए साल में इस तारीख को जारी होने जा रही 7वीं क़िस्त, जानें डेट
(Photo Credits: File Image)

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 'माझी लड़की बहिन योजना' के तहत 6वीं क़िस्त के बाद अब 7वीं क़िस्त नए साल में जारी होने को लेकर लाभार्थियों को इंतजार हैं. नई क़िस्त नए साल पर जनवरी महीने में कब जारी होगी. सरकार की तरफ से अभी तक तारीख को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन इस महीने पहले या फिर दूसरे हफ्ते किसी भी समय  लाभार्थियों के खाते में पैसे आने शुरू हो जायेंगे.

लाडली बहन योजना के तहत मिलते हैं 1500 रुपये

इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये आते हैं. अब तक सरकार ने 6 क़िस्त के 9 हजार रुपये जारी कर चुकी हैं. इस योजना के 21 से 65 साल की महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्शन आयडी, और बैंक पासबुक प्रस्तुत करनी होती है. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की दिसंबर के बाद जनवरी की 7वीं क़िस्त कब होगी जारी, जानें ताजा अपडेट

मार्च महीने से मिल सकते हैं 2100 रुपये

"माझी लड़की बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में मार्च महीने से 2100 रुपये आ सकते हैं. दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान महायुती ने लोगों से वादा किया था कि अगर प्रदेश में महायुती की सरकार बनती है, तो लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये की राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. यह वादा सरकार के लिए फायदेमंद साबित हुआ और महाराष्ट्र में महायुती को प्रचंड जीत मिली, जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से महायुती की सरकार बन गई.

योजना का उद्देश्य

'माझी लड़की बहिन योजना' महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है, जिसे महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है. इसके तहत, महिला लाभार्थियों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकें और अपनी ज़िंदगी को बेहतर तरीके से जी सकें, यह योजना महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहायक है।