Jaipur Rains: जयपुर में एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से तीन लोगों की डूबने से मौत
(Photo : X)

जयपुर, 1 अगस्त : राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक मकान के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से एक नाबालिग समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता के निर्देश दिये. अधिकारियों ने बताया कि कई घंटों तक चले बचाव अभियान के बाद शव बरामद किए गए. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि घर के बेसमेंट में पानी घुसने के बाद परिवार के सदस्यों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया. इस दौरान दो परिवारों के तीन लोग बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण फंस गए. अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और बारिश के पानी को बाहर निकालने के लिए मड पंप लगाए गए.

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम द्वारा कमल शाह (23), पूजा सैनी (19) और उसकी रिश्तेदार पूर्वी सैनी (6) के शव बरामद करने के बाद अभियान समाप्त हो गया. ये सभी बिहार के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि घर के बेसमेंट तक जाने वाला रास्ता संकरा और गहरा था. इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. राज्य आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए देने की स्वीकृति दी गई है. दूसरी ओर, क्षेत्र में ऐसे ही घरों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान अपने बेसमेंट में न रहें. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. बुधवार रात से शुरू हुई भारी बारिश के कारण जयपुर शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया, जो सुबह तक जारी रहा. यह भी पढ़ें : न्यायालय ने स्वाति मालीवाल हमला मामले में बिभव से पूछा, क्या मुख्यमंत्री के घर में ‘गुंडा’ घुसा था

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, चूरू, भरतपुर, टोंक, सीकर, हनुमानगढ़, धौलपुर, नागौर और झुंझुनू में बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि में जयपुर में सबसे अधिक 173 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों और रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें हुईं. जयपुर हवाईअड्डा टर्मिनल भवन के बाहर भी बारिश का पानी जमा हो गया. जयपुर के जिलाधिकारी प्रकाश राज पुरोहित ने विश्वकर्मा क्षेत्र, सीकर रोड और जयपुर हवाईअड्डा जैसे बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को स्थिति के अनुसार आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए. जयपुर में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.