चेन्नई, 28 जुलाई : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान एन. विजयकुमार (21), वी. मुकिलन (32) और एन. विगनेश (27) के रूप में हुई है.
सभी आरोपियों को रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 15 दिन की हिरासत में भेज दिया. इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि मामले में एक मुख्य संदिग्ध के. थिरुवेंगदम 14 जुलाई को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने के लिए पुलिस एक स्थान पर ले गयी थी, जहां पर उसने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर भागने का प्रयास किया था. पुलिस ने कहा था कि आत्मरक्षा में उसने उस पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : VIDEO: RAU’s IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद छात्रों का गुस्सा फूटा, मेट्रो स्टेशन पर किया बवाल, सड़कों का घेराव
बसपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की एक गिरोह ने यहां पांच जुलाई को हत्या कर दी थी और इस हत्या के बाद व्यापक आक्रोश फैल गया था. अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
अन्नाद्रमुक महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की वकालत की थी.
बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई अन्य नेताओं ने भी इसी तरह की मांग की थी.