शिमला, 8 जुलाई : हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के सम्मान में बृहस्पतिवार को राज्य में तीन दिवसीय शोक की घोषणा की. आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में उन्होंने तड़के 3.40 बजे अंतिम सांस ली. यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया
अधिकारी ने बताया कि आठ से लेकर 10 जुलाई के बीच किसी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.