छत्तीसगढ़ में शिवरीनारायण मंदिर का नवीनीकरण पूरा होने के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

रायपुर, 9 अप्रैल : छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘राम वन गमन पर्यटन सर्किट’ परियोजना के तहत शिवरीनारायण मंदिर का नवीनीकरण कार्य पूरा होने के अवसर पर शुक्रवार को तीन दिवसीय एक कार्यक्रम की शुरुआत की. जांजगीर-चांपा जिले में मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का समापन रामनवमी के अवसर पर होगा.

कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न कलाकारों द्वारा ‘मानस गायन’ से हुई. राज्य के 25 जिलों के लगभग 350 कलाकार इस वाचन प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका नतीजा कार्यक्रम के समापन पर घोषित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर को दी 127.83 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, दो नई तहसील बनाने की घोषणा

परियोजना के पहले चरण में चिह्नित नौ स्थलों में से शिवरीनारायण मंदिर दूसरा स्थान है. सरकार के अनुसार, ‘राम वन गमन पर्यटन सर्किट’ 2,260 किलोमीटर लंबा होगा.