जरुरी जानकारी | इस साल दिल्ली-एनसीआर में नए घरों की आपूर्ति 44 प्रतिशत बढ़कर 53 हजार इकाई हुई : एनारॉक

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)-दिल्ली के आवास बाजार में इस साल नए घरों की आपूर्ति 44 प्रतिशत बढ़कर 53,000 इकाई पर पहुंच गई है। संपत्ति परामर्श कंपनी एनारॉक ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत अल्ट्रा-लक्जरी घर थे, जिनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक थी।

साल 2023 के दौरान 36,735 नई आवासीय इकाइयां पेश की गई थीं।

एनारॉक ने भारत के सात प्रमुख शहरों - दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के 2024 के प्राथमिक (पहली बिक्री) आवास बाजार के आंकड़े जारी किए हैं।

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 2024 में 53,000 नई आवास इकाइयां पेश हुईं, जो 2023 की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसमें कहा गया है, “नई आपूर्ति का 59 प्रतिशत से अधिक हिस्सा 2.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले अल्ट्रा-लक्जरी खंड में था।”

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 2024 में छह प्रतिशत घटकर 61,900 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष 65,625 इकाई थी।

कुल मिलाकर, इन सात शहरों में 2024 के दौरान सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,12,520 नई इकाइयां पेश की गईं, जो 2023 में 4,45,770 इकाई थी।

इन सात शहरों में घरों की बिक्री 2023 के 4,76,530 इकाई से चार प्रतिशत घटकर इस वर्ष 4,59,650 इकाई रह गई।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “साल, 2024 भारतीय आवास क्षेत्र के लिए मिला-जुला रहा है। आम चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनावों के नकारात्मक प्रभाव के अलावा, परियोजना अनुमोदन में भी कमी आई है, जिससे नए घरों की आपूर्ति पर असर पड़ा है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)