Happy New Year 2025: PM मोदी ने देशवाशियों को नए साल पर दी शुभकामनाएं, सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की
(Photo Credits ANI)

Happy New Year 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने सभी को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और अनंत खुशियों की कामना की.

पीएम मोदी ने देशवाशियों को नए साल पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, "यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले." इस संदेश में प्रधानमंत्री ने देशवासियों के सुखमय जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और यह भी कहा कि नए साल का हर दिन एक नई उम्मीद और नये संघर्ष का संकेत हो, जिससे हम सभी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें. यह भी पढ़े: Happy New Year 2025 Wishes Using AI: एआई का इस्तेमाल कर ऐसे बनाए नए साल 2025 के विशेज, मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग कार्ड

पीएम मोदी ने नए साल पर दी बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी नए साल पर देशवाशियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नए साल पर देशवाशियों को बधाई दी है. बधाई संदेश में ष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा "नव वर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए. इस अवसर पर, आइए हम सभी मिलकर एक उज्जवल और समावेशी भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर से नवीनीकरण करें." राष्ट्रपति मुर्मू ने इस नए साल के अवसर पर देशवासियों को एकजुट होकर काम करने और समाज में एकता और समृद्धि बढ़ाने की प्रेरणा दी.