साल 2024 को अलविदा कहकर पूरी दुनिया ने नए साल यानी 2025 का दिल खोलकर स्वागत कर लिया है. ऐसे में सर्च इंजिन गूगल भला कैसे पीछे रह सकता है. गूगल ने भी साल 2025 की शानदार शुरुआत एक चमकदार और खगोलीय थीम वाले डूडल के साथ की है. एक शांत और नीले बैकग्राउंड में गूगल ने यह शानदार डूडल बनाया है.
...