उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव नहीं, 'लोकतांत्रिक क्रांति' होगी : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 30 जून : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि 'लोकतांत्रिक क्रांति' होगी.

अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा "आज की विघटनकारी, रूढ़िवादी और नकारात्मक राजनीतिक सत्ता के विरुद्ध एकजुट हुए शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है." उन्होंने ट्वीट में दावा किया कि, "वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी." यह भी पढ़ें : CA Exam 2021: ऑप्ट-आउट के लिए किसी RTPCR की आवश्यकता नहीं है: सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और सपा अध्यक्ष बार-बार अपने बयानों में यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 403 में से कम से कम 350 सीटें जीतेगी.