मध्य प्रदेश में टीके की दोनों खुराक ले चुकी महिला की कोविड-19 से मौत, एक सप्ताह में दूसरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: PTI)

भोपाल, 20 नवंबर : भोपाल में कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वाली 54 वर्षीय महिला की कोविड-19 से मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है जब पूरा टीकाकरण करवाने के बाद भी किसी की कोविड-19 से मृत्यु हो गयी. यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रभाकर तिवारी ने ‘पीटीआई-’ से शनिवार को कहा कि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में संक्रमण के कारण एक महिला की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि महिला कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी थी.