Hathras Gangrape Case: हाथरस गैंगरेप मामले (Hathras Gangrape Case) को लेकर देशभर में बवाल जारी है और इस मामले पर सियासत भी चरम पर है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के मंत्री अजीत सिंह पाल (Ajit Singh Pal) ने हाथरस में 19 वर्षीय लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत की घटना को ‘छोटा सा मुद्दा’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था.
उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पाल ने एक बयान में कहा कि डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि हाथरस की घटना में महिला के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ. मंत्री के बयान से विवाद बढ़ने की आशंका है. यह भी पढ़ें: Smriti Irani on Rahul Gandhi: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-हाथरस जाना सियासी नाटक
उन्होंने इस घटना पर विपक्षी दलों के हमलों को लेकर संवाददाताओं के सवाल पर कहा, ‘‘अगर विपक्ष (सरकार पर) हमले कर रहा है तो हम कुछ नहीं कर सकते. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वे बीच-बीच में ऐसे छोटे मुद्दे उठाते रहते हैं। वे केवल मुद्दे उठा रहे हैं और जनहित में कुछ भी नहीं कर रहे.’’ यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: रणदीप सुरजेवाला बोले-हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत
जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या हाथरस की घटना छोटी है तो पाल ने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि मामले की जांच हो रही है. डॉक्टरों ने कहा है कि इस तरह का कुछ नहीं हुआ. जांच में जो सामने आया, सार्वजनिक किया जाएगा.’’