इमामगंज/ओबरा, 16 अक्तूबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शु्क्रवार को विपक्ष पर ‘काम करने की आदत और समझ, दोनों नहीं होने’ का आरोप लगाया और दावा किया कि पिछले 15 वर्ष में उनकी सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली सहित हर क्षेत्र में विकास किया जिससे राज्य की स्थिति में बदलाव हुआ और बहुमुखी विकास हुआ है ।
गया के इमामगंज और बेलागंज, औरंगाबाद के ओबरा और अरवल के कुर्था में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये बातें कहीं ।
कुमार ने बाद में डिजिटल माध्यम से मसौढी, जहांनाबाद और घोसी क्षेत्र में ‘निश्चय संवाद’ में हिस्सा लिया ।
उन्होंने कहा, ‘‘ 15 साल से हमें काम करने का मौका मिला। हमने हर क्षेत्र में काम और विकास किया है, चाहे सड़क हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, बिजली हो, पानी हो । हर बार कुछ ज्यादा करने की कोशिश की है।’’
यह भी पढ़े | Gang Raped in Jharkhand: झारखंड में 7 दिनों के भीतर दूसरी नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या.
लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ‘‘ हमसे पहले पति-पत्नी को राज करने का मौका मिला लेकिन पहले कानून का राज नहीं था और आपराधिक घटनाएं होती थीं। पहले की और आज की स्थिति में बहुत अंतर है। ’’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको कोई काम करने की आदत नहीं है, न ही कोई समझ है, वे कुछ भी बोलते रहते है। उन्होंने कहा कि उनके बारे में बोलने से किसी को प्रचार मिलता है तो वे ऐसा करते रहें ।
अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘‘हमने विकास किया. प्रति व्यक्ति आमदनी में साढ़े दस प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है। हमने कहा था कि न्याय के साथ विकास, हर वर्ग का विकास, हर क्षेत्र का विकास करेंगे.... और हमने वह किया है। ’’
नीतीश कुमार ने राजग के लिेये समर्थन मांगते हुए कहा ‘‘ आबादी के अनुसार हमने सबको आरक्षण देकर सशक्त बनाया और पहले लोग अपने छोटे मोटे काम के लिए दूसरों के दरवाजे पर भटकते थे, आज ऐसा नहीं है। बदलाव हुआ है और बिहार में सबको समानता और सम्मान का अधिकार मिला है।’’
कुमार ने राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए कहा ‘‘ हमने उन्हें आरक्षण दिया और आज पंचायती राज में महिला जनप्रतिनिधि बनी हैं। पहले बिहार पुलिसबल में महिलाएं न के बराबर थीं और आज बिहार पुलिसबल में जितनी महिला पुलिसकर्मी हैं, शायद ही देश के किसी राज्य में होंगी।’’
शिक्षा के क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कुमार ने कहा कि लोग इच्छा से बिहार से बाहर पढ़ने जा सकते हैं लेकिन किसी को अब मजबूरन अच्छी शिक्षा के लिए बिहार से बाहर जाने की आवयश्कता नहीं होगी।
उन्होंने कहा ‘‘हमने महिलाओं समेत हर वर्ग के उत्थान के लिए विशेष पहल की तथा दुनिया के कई मुल्कों से आकर लोगों ने हमारी साईकल योजना का अध्ययन किया।’’
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उन्हें फिर मौका मिला तब सात निश्चय द्वितीय चरण के तहत जन कल्याण के कार्यो को वह आगे बढ़ायेंगे ।
उन्होंने कहा ‘‘ हमने पहले ही कहा है कि हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे और इस बार मौका मिलेगा तो निश्चित ही हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे।’’
कुमार ने कहा, ‘‘ कई वृद्ध परिवार में नहीं रह पाते हैं। उनके लिए वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाएगा। कोई बूढ़ी महिला, कोई बुज़ुर्ग भटकने को मजबूर नहीं होंगे। ’’
उन्होंने कहा कि पशुओं के भी इलाज का प्रबंध कर, 7-8 पंचायतों पर एक पशु अस्पताल बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गरीबों, खास कर महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिये शुरू किये गए जीविका समूहों के गठन की योजना का भी जिक्र किया ।
कुमार ने कोरोना संकट के समय बाहर से राज्य में आने वाले यहां के श्रमिकों को दी गई सहायता का भी जिक्र करते हुए कहा ‘‘ यह देश सबका है, सबका अधिकार है कि इस देश में कहीं भी जाकर रहें एवं कमाएं। हम किसी को प्रवासी नहीं मानते।’’
डिजिटल माध्यम से निश्चय संवाद में हिस्सा लेते हुए कुमार ने कहा ‘‘विकास का जितना काम इस प्रदेश में हुआ है, किसी और प्रदेश में नहीं हुआ।’’
दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)