मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया.
लद्दाख में 48 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,441 हो गई है. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 915 है: लद्दाख प्रशासन
लद्दाख में 48 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,441 हो गई है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 915 है : लद्दाख प्रशासन pic.twitter.com/wLAn0VCgGi— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2020
48 new #COVID19 cases reported in Ladakh taking the total number of cases in the Union Territory to 5,441. Total active cases at 915: Ladakh Administration pic.twitter.com/0cSGnEYNx6— ANI (@ANI) October 16, 2020
अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुसकान पर 148 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस ने 36 गेंद नाबाद 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. कमिंस ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्का लगाया.
1,352 new #COVID19 cases and 25 deaths reported in Madhya Pradesh today.
Total cases in the state rise to 1,57,936 including 2,735 deaths and 1,41,273 recoveries so far. Active cases stand at 13,928: State Health Department pic.twitter.com/PUM8KpBvHo— ANI (@ANI) October 16, 2020
Mumbai reports 1,823 new #COVID19 cases, 1,644 discharges and 37 deaths today.
Total cases rise to 2,38,548 including 2,05,111 discharges and 9,635 deaths. Active cases stand at 19,608: Municipal Corporation, Greater Mumbai pic.twitter.com/58MHEp3fEF— ANI (@ANI) October 16, 2020
Today India successfully testfired the over 250 km strike range Prithvi-2 ballistic missile off the coast of Balasore, Odisha. The DRDO-developed Missile is already the part of the Strategic Forces Command.— ANI (@ANI) October 16, 2020
Maharashtra reports 11,447 new #COVID19 cases, 13,885 discharged cases & 306 deaths today.
Total positive cases at 15,76,062 including 13,44,368 discharges, 1,89,715 active cases & 41,502 deaths: State Health Department pic.twitter.com/RP9aUzD5FZ— ANI (@ANI) October 16, 2020
Lieutenant Governor Manoj Sinha (in file pic) approves the use of Raj Bhavan’s helicopter free of cost for emergency evacuation of patients living in the remote areas of the Union Territory: Department of Information and Public Relations, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/CVWtuMlzut— ANI (@ANI) October 16, 2020
दिल्ली: 'एंटी डस्ट कैंपियन' के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किराड़ी और बाबा विद्यापति मार्ग में सरप्राइज विजिट किया। उन्होंने कहा," यहां कूड़े के ढेर में सुबह से आग लगी हुई है इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हम MDC के ऊपर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाएंगे।" pic.twitter.com/cVQh8bhtu4— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2020
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की लहर एक बार फिर देखने को मिल रही है. पहली बार 24 घंटे में 3.97 लाख कोरोना संक्रमितों के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि बीते दिन 6,099 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है. दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 91 लाख इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 11.2 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 93 लाख मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 86 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी आज से एक्चुअल रैली की शुरुआत करेगी. गौरतलब है कि बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी दौरों की शुरुआत करेंगे. वो आज 5 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बीजेपी की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने केंद्र शासित प्रदेश के बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी की आपात बैठक बुलाई है. बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है. केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी के शीर्ष नेताओं रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता, डॉक्टर निर्मल सिंह अशोक कौल के इस आपात बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. इस बैठक में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं को भी बुलाया गया है.