गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का कहर, 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नोएडा, 19 अप्रैल : जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मंगलवार को यह आंकड़ा 411 तक पहुंच गया जबकि पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कोविड के 107 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 33 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है.

इसके साथ ही जिले में अब तक आए कोविड मामलों की कुल संख्या 99,154 हो चुकी है, इनमें 98,253 ठीक हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 411 है. कोरोनावायरस के चलते जनपद में अब तक 490 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 2,03,612 लोगों की कोविड जांच हुई है. यह भी पढ़ें : Jahangirpuri Violence: ‘MCD चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में कराए जा रहे दंगे’, BJP पर बरसे संजय राउत

एक ओर जहां संक्रमण बढ़ रहा है वहीं जांच का दायरा सीमित होता जा रहा है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट अनुसार 24 घंटे में मात्र 850 जांचे हुई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा के अनुसार जांच सिर्फ लक्षण मिलने पर ही की जा रही हैं. इस मामले में आईसीएमआर के दिशानिर्देशों एवं सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. जिले में व्यस्क टीकाकरण शत प्रतिशत है, वहीं 12 से 17 साल की आयु में टीकाकरण भी 50 प्रतिशत से अधिक है.