हत्यारोपी पर धोखाधड़ी तथा विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के ईश सिंघल (Photo Credits-ANI Twitter)

नोएडा (उप्र), 14 सितंबर : नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक महिला की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना सेक्टर 49 के भारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव की फातिमा बीबी की अगस्त माह में हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 49 पुलिस ने 11 सितंबर को बाबूलाल मिया नामक आरोपी को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चलाहै कि आरोपी बांग्लादेश का मूल निवासी है. बांग्लादेश में उसकी पत्नी तथा 4 बच्चे भी हैं. उसने फर्जी तरीके से नोएडा के गेझा गांव के पत्ते से आधार कार्ड तथा उसके आधार पर अपना पासपोर्ट बनवा लिया. आरोपी बांग्लादेश की वीजा पर दो बार बांग्लादेश गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में छह लाख रुपये मूल्य से अधिक के तम्बाकू उत्पाद जब्त, दो गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व वह बांग्लादेश से भागकर पश्चिम बंगाल आ गया था. वहां उसने रूपा नामक महिला से शादी की. वह रूपा के भाई के साथ नोएडा काम करने आया, तथा सेक्टर 93 के गेझा गांव में रहने लगा. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, तथा विदेशी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.