जयपुर, 20 दिसंबर बेटा अपनी मां के जूतों के फीते बांधने के लिए झुक रहा है, युवा नेता एक बुजुर्ग नेता का हाथ थामे कुछ दूर तक दौड़ना और इस नेता का लड़कियों के साथ बैडमिंटन खेलना और सड़क पर फुटबॉल खेलना। राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही 'भारत जोड़ो' यात्रा के कुछ चर्चित पलों में यह सब भी शामिल है।
कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यह पदयात्रा सात सितंबर को शुरू हुई थी। बीते सौ से अधिक दिनों में यह यात्रा अनेक कारणों के चलते चर्चा का केंद्र रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस यात्रा से अपनी पार्टी को चुनावी पुनरुद्धार के रास्ते पर लाना चाहते हैं-और शायद अपनी छवि को फिर से गढ़ना भी एक उद्देश्य है।
इसलिए इस यात्रा के दौरान अब तक अनेक ऐसे फोटो, वीडियो सामने आए हैं जो उनकी अब तक की बनी बनाई छवि को तोड़ते हुए दिखते हैं। इनमें राहुल गांधी की छवि किसी विफल नेता की नहीं, बल्कि परवाह करने वाले बेटे, सहयोगी, एक दोस्त व जमीन से जुड़े एक स्वीकार्य राजनेता के रूप में सामने आई है।
52 वर्षीय राहुल गांधी जो इस यात्रा में एक दिन में लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलते हैं, उनके साथ 'आगंतुकों' की फेहरितस्त में अपने-अपने क्षेत्र की मशहूर हस्तियां, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, बच्चे और बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं।
यात्रा से जुड़े अब तक जो वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं उनमें गांधी द्वारा एक छोटी लड़की को सैंडल पहनाने और बच्चों के साथ सड़कों पर फुटबॉल खेलने के दृश्य शामिल हैं।
यात्रा के कर्नाटक चरण में 75 वर्षीय सिद्धारमैया का हाथ पकड़कर चलने और हिरियूर में काफी हद तक उत्साही भीड़ की खुशी के लिए दौड़ते हुए गांधी की क्लिप वायरल हो गई। कुछ दिनों बाद मांड्या में गांधी के साथ दौड़ने की बारी मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार डी के शिवकुमार की थी।
मांड्या में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी यात्रा में शामिल हुईं और सड़क पर उनके जूतों के फीते बांधने के लिए झुके बेटे राहुल गांधी की तस्वीरों ने काफी ध्यान खींचा। इस फोटो में राहुल की पीठ कैमरे की ओर थी और इसे ठीक से नहीं लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर सहज रूप से इसे बड़ी प्रशंसा मिली।
यात्रा के तेलंगाना चरण में राहुल गांधी को फिर से 'दौड़ते' देखा गया, इस बार बच्चों और युवाओं और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के साथ शामिल हुए।
देश में टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान वह तेलगांना में एक लड़के के साथ सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए दिखे, जबकि उन्होंने कराटे कौशल दिखाने वाले एक लड़के की तकनीक को भी सुधारा।
यात्रा के तेलंगाना चरण में कांग्रेस नेता ने दो महिलाओं की मदद की जो उनके जुलूस के हिस्से के रूप में मार्च के दौरान घायल हो गईं।
यात्रा में शामिल होने वाली हस्तियों की बात की जाए तो हैदराबाद में, अभिनेता पूजा भट्ट उनके साथ चलने वाली पहली बड़ी फिल्म हस्ती थीं। यात्रा के दौरान एक और महत्वपूर्ण पल तब आया जब राहुल गांधी ने हैदराबाद में चारमीनार स्मारक के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
अपने पिता और तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख राजीव गांधी द्वारा इसी स्थान से 'सद्भावना यात्रा' शुरू करने के 32 साल बाद उन्हों यहां ध्वज फहराया।
महाराष्ट्र में राहुल गांधी सड़क पर लड़कियों के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आए। राहुल गांधी की इसी तरह की चर्चित अन्य फोटो मध्य प्रदेश में बुलेट मोटरसाइकिल की सवारी, राजस्थान में एक बैलगाड़ी की सवारी और केरल में नौका दौड़ में भाग लेने से से संबंधित हैं।
हालांकि, यात्रा का ज्यादातर समय आम लोगों से जुड़ा रहा, लेकिन कुछ राजनीतिक पल भी दिखे। जैसे जब उन्होंने राजस्थान के झालावाड़ में भाजपा कार्यालय भवन के 'उपर' खड़े लोगों की ओर 'फ्लाइंग किस' उछाला और हाथ हिलाया।
यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में आयोजित संगीत कार्यक्रम में राहुल गांधी को यात्रा के सबसे बुजुर्ग यात्रियों में से एक 88 वर्षीय करुणा प्रसाद मिश्रा को शॉल ओढ़ाते हुए देखा गया।
एक ऐसे युग में जहां हर कोई, हर क्षण को अपने मोबाइल पर कैद करने के लिए तैयार है ... यात्रा के दौरान ऐसे अनेक सहज क्षण थे, जिन्हें उनकी पार्टी, साथी नेताओं, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और साथ जुड़े लोगों ने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया।
इनमें बुजुर्ग महिलाओं का राहुल गांधी को गले लगाना और आशीर्वाद देना, बच्चों पर उनका प्यार बरसाना और कई उत्साहित प्रशंसकों का उनसे मिलकर भावुक हो जाना प्रमुख है। उन्हें अपनी समस्याएं सुनाते समय भावुक हुए लोगों को सांत्वना देते भी देखा गया है।
कई तस्वीरों को लेकर राहुल गांधी विरोधियों के निशाने पर भी आए। खासकर उन तस्वीरों में जिनमें वे लोगों को गले लगा रहे हैं या उनसे हाथ मिला रहे हैं। लेकिन यह कांग्रेस नेता इन सबसे विचलित हुए बिना आगे बढ़ता नजर आया।
तमिलनाडु में शुरू हुई यह यात्रा आठ राज्यों - तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अब राजस्थान से होकर गुजरी है। शुक्रवार को इसके 100 दिन पूरे हो गए।
यह 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विराम बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी।
यात्रा में समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने हिस्सा लिया है, जिनमें पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्मी और टीवी जगत की हस्तियां शामिल हैं।
मायानगरी की विभिन्न हस्तियों के अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन जैसे कई दिग्गज भी समय-समय पर राहुल गांधी के साथ कदमताल करते नजर आए हैं।
आसिम पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)