Ram Mandir Construction: राम मंदिर निर्माण के लिये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं उनकी पत्नी ने 5 लाख एक रुपये दिये
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोलकाता, 21 जनवरी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी ने बृहस्पतिवार को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिये पांच लाख एक रुपये का दान दिया.

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक दल को हस्ताक्षरित चेक सौंपा गया । इसमें यह भी कहा गया है कि ये दान उन्होंने निजी तौर पर दिया है. यह भी पढ़ें-Ram Mandir Construction: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डोनेट की अपनी एक साल की सैलरी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार आज सुबह दिल्ली से कोलकाता गये और सात सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की.