Ram Mandir Construction: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डोनेट की अपनी एक साल की सैलरी
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits-PTI)

लखनऊ, 21 जनवरी 2021. यूपी (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Construction) बनने जा रहा है. इसके लिए दान देने का सिलसिला लगातार जारी है. राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी तादात में लोग दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya ) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी एक साल की सैलरी देने की घोषणा कर दी है.

बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक साल की सैलरी देने की घोषणा आज की है. मौर्य से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पांच लाख रुपये मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की है. साथ ही बीजेपी सांसद और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान किया है. यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान, प्रशंसकों से भी की अपील

वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी ने अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के निर्माण के लिये 5 लाख एक रुपये का दान देने की घोषणा की है. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिये 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के नाम 1,11,111 रूपये का चेक काटकर पीएम मोदी को भेजा है.