COVID-19: मणिपुर में सामने आया कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला
(Photo Credits ANI)

इंफाल, 11 जून : मणिपुर में 23 वर्षीय एक युवती के कोविड-19 से संक्रमित होने के साथ ही राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मणिपुर स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. चाम्बो गोनमेई ने संवाददाताओं को बताया कि युवती बिष्णुपुर जिले की रहने वाली है और उसमें कोविड जैसे लक्षण दिखाई दिये हैं. उन्होंने बताया, “इंफाल के एक निजी क्लिनिक में उसके नमूनों की जांच की गई और नतीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई.” यह भी पढ़ें : केरल पुलिस ने तट के पास डूबे लाइबेरियाई जहाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने बताया कि जांच पांच जून को की गई थी और संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई. गोनमेई ने बताया, “हमें अब तक मरीज की पिछली जानकारी नहीं मिली है.” उन्होंने लोगों से देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण के प्रसार को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की.