रायगढ़ तट से मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की है: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 18 अगस्त : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि रायगढ़ तट से मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की है. इस नाव से कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं. फडणवीस ने राज्य विधानसभा को सूचित किया कि खराब मौसम के कारण नाव अनियंत्रित होकर बहते हुए रायगढ़ तट पर आ गई थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक अदिति तटकरे द्वारा सदन में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्य के गृह मंत्री ने यह बयान दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘रायगढ़ तट पर मिली नाव का स्वामित्व एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के पास है. नाव में कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार मिले हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’ इससे पहले तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा था कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब शुरू होगा ‘स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय’

तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि यह बाद में बह गयी और तट पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली.