सागर में तीन चौकीदारों की हत्या के आरोपी ने भोपाल में एक अन्य चौकीदार की हत्या की: नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा (Photo Credits : Twitter)

भोपाल, 2 अगस्त : मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य के सागर शहर में तीन चौकीदारों और भोपाल में अन्य चौकीदार की कथित तौर पर हत्या करने वाले संदिग्ध को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि सागर में तीन चौकीदारों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए जाने से पहले आरोपी ने बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात भोपाल के खजूरी इलाके में चौथे व्यक्ति की भी हत्या की थी. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य के सागर शहर में तीन चौकीदारों की हत्या के आरोपी ने ही भोपाल में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की रात को एक और चौकीदार की हत्या की है. आरोपी को भोपाल में शुक्रवार तड़के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

मिश्रा ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के सागर में ‘सीरियल कीलिंग’ के मामले में पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल में पकड़े जाने से पहले उसने यहां एक और चौकीदार की हत्या की थी, जिसे उसने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कठिन काम था. ये ‘ब्लाइंड मर्डर’ था. लेकिन मैं सागर पुलिस को बधाई देता हूं क्योंकि वे उसका पीछा करते हुए भोपाल आये. आरोपी सीरियल किलिंग के दूसरे या तीसरे पीड़ित का मोबाइल ले आया था, जिसका पीछा करते-करते सागर पुलिस भोपाल तक आई और भोपाल से उसे गिरफ्तार किया.’’ यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत को राष्ट्रभाषा घोषित करने की जनहित याचिका की खारिज

मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये इस आरोपी के आधार कार्ड में उसका नाम शिव प्रसाद है. वह सागर जिले के केसली थाने के अंतर्गत रहता है. उन्होंने कहा कि सागर में तीन चौकीदारों की हत्याएं उसने की थीं. हम उससे और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं. मिश्रा ने सागर पुलिस को इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाने के लिए बधाई दी. इसी बीच, भोपाल में खजूरी पुलिस थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘भोपाल में भी बृहस्पतिवार-शुक्रवार की देर रात को अज्ञात व्यक्ति ने एक चौकीदार की हत्या कर दी है. यह घटना शहर के बैरागढ़ कला क्षेत्र में एक मार्बल की दुकान में हुई.’’ उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपी ने चौकीदार सोनू वर्मा (23) को मार्बल के पिलर से मार कर हत्या कर दी.