देश की खबरें | लद्दाख में कोरोना वायरस के दस नए मामले

लेह, 24 जून केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए जो इस वर्ष एक दिन में आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 19,881 हो गई है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी।

लेह और करगिल जिलों में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 16,405 और 3476 रही तथा वायरस से अब तक 202 लोगों की मौत हो चुकी है।

बहरहाल, छह जून के बाद से संक्रमण के नए मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। लद्दाख में 11 जून को 31 मामले आए थे।

अधिकारियों ने बताया कि 10 नए मामलों में से आठ व्यक्ति लेह में और दो करगिल में संक्रमित पाए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 से कल किसी की मौत नहीं हुई।

संक्रमण से ठीक होने के बाद लेह में 23 लोगों को और करगिल में नौ लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। इसके साथ ही अब तक 19,341 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

अब लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 338, लेह में 250 और करगिल जिले में 88 रह गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)