Gujarat: कच्छ में 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय किशोरी, बचाव अभियान जारी- देखें वीडियो
बोरवेल में गिरी लड़की (Photo: X@ians_india)

भुज (गुजरात), 6 जनवरी: गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 18 वर्षीय एक किशोरी गहरे बोरवेल में गिर गई, जिसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि किशोरी राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से थी. वह 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है. यह भी पढ़ें: Assam: काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडों के सामने सफारी जिप्सी से गिरी महिला और बेटी, सुरक्षित बचीं- देखें वीडियो

जब परिवार ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई है तो अधिकारियों को संदेह हुआ कि इतनी उम्र की लड़की बोरवेल में कैसे गिर गई. जादव ने बताया कि उन्होंने दोपहर में कैमरे की मदद से उसके बोरवेल में होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार 'ऑक्सीजन' पहुंचा रहा है. अधिकारी ने बताया, "लड़की अचेत अवस्था में है. उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय बचाव दल उसे ऑक्सीजन दे रहा है.

कच्छ में 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय किशोरी:

"उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)