नयी दिल्ली, 31 जुलाई : महाराष्ट्र की कंपनी टीसीआर इंजीनियरिंग देशभर में गैस पाइपलाइन परीक्षण संबंधी 84 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
यह कंपनी इस्पात, वाहन, रसायन प्रसंस्करण, रक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स और परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों की गुणवत्ता की जांच करती है. यह भी पढ़ें : केरल : अलप्पुझा में चाय की गुमटी चलाकर गुजर बसर कर रही 91 वर्षीय महिला
कंपनी के वैश्विक अध्यक्ष रोहित बाफना ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘फिलहाल हम देशभर में 84 स्थलों पर गैस अवसंरचना पाइपलाइन परियोजनाओं का गैर-विध्वंसकारी परीक्षण और निरीक्षण कर रहे हैं. हमारा काम पाइपलाइन की जांच और निरीक्षण कर उन्हें प्रमाणन देने का है.’’