इरोड (तमिलनाडु), 5 जनवरी : तिरुनेलवेली पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के एक मामले में एक हिस्ट्रीशीटर और चार अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, 18 आपराधिक मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर शिवसुब्रमणि ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पिछले सितंबर में तिरुनेलवेली जिले के कलाक्कडु गांव के इस्साकी पांडियन की हत्या कर दी थी. इसके बाद तिरुनेलवेली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी.
आरोपियों के इरोड जिले में पेरुंदुरई के कुल्लमपालयम गांव के एक घर में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद तिरुनेलवेली से एक उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम आज सुबह उन्हें गिरफ्तार करने गई थी. आरोप है कि पुलिस को देखते ही एक आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि बचाव के लिए उप निरीक्षक ने उन लोगों पर गोली चलायी, लेकिन पांचों अपराधी भाग निकले थे.
इरोड जिले के पुलिस अधीक्षक जी जवाहर के निर्देश मिलने पर तिरुनेलवेली पुलिस ने पेरुंदुरई पुलिस को सूचित किया और आरोपियों की तलाश तेज कर दी. पुलिस ने पांचों आरोपियों को तियुनेलवेली की ओर जाने वाली जिले की सीमा पर पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया. उनमें से दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन वो घायल होकर गिर गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें इरोड जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)