Gurucharan Singh Missing: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता गुरुचरण सिंह लापता
गुरुचरण सिंह (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल : टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए अभिनेता गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लापता हो गए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि 50 वर्षीय अभिनेता के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के लिए 22 अप्रैल को सुबह साढ़े आठ बजे घर से हवाई अड्डे के लिए निकले थे लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और उनसे फोन के जरिए भी संपर्क नहीं हो पा रहा. यह भी पढ़ें : Aly Goni-Jasmin Bhasin Wedding Soon: जल्द ही शादी कर सकते हैं अली गोनी और जैस्मिन, परिवार है काफी उत्सुक – रिपोर्ट

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम यह जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ.’’