SYL Dispute: कांग्रेस का आरोप, मुख्यमंत्री मान ने प्रधानमंत्री को समर्पित कर दी अपनी सत्ता
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर : कांग्रेस की पंजाब इकाई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सतलुज यमुना लिंक नहर मुद्दे पर ‘‘अपनी सत्ता प्रधानमंत्री को समर्पित’’ करने का आरोप लगाया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विवादास्पद सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर शुक्रवार को यहां एक बैठक में किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके. हालांकि, मान ने कहा कि पंजाब के पास बांटने के लिए पानी नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में पानी की कमी महसूस की जाती है, तो पंजाब और हरियाणा दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क कर सकते हैं और उनसे यमुना या गंगा या कहीं और से पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध कर सकते हैं. मान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, ‘‘यह अपना अधिकार किसी और को सौंपने के बराबर है.’’ यह भी पढ़ें : IMF-WBG Annual Meeting: निर्मला सीतारमण ने यूरोपीय संघ के अर्थव्यवस्था आयुक्त से मुलाकात की, भारत के जी20 प्रेसीडेंसी पर चर्चा की

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हमने उनसे सभी को विश्वास में लेने का आग्रह किया था. मान का रुख सीधा होना चाहिए था कि पंजाब के पास किसी और को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है.’’ कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह किस उद्देश्य से प्रधानमंत्री से संपर्क करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मान लीजिए कि प्रधानमंत्री आपसे हमारा पानी हरियाणा के साथ बांटने के लिए कहते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे.’’