देश की खबरें | सक्रिय उपायों के कारण सीआईएसएफ कर्मियों की आत्महत्याओं के मामलों में कमी आई : प्रवक्ता

नयी दिल्ली, दो जनवरी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि छह साल की अवधि में उसके कर्मियों द्वारा आत्महत्या के सबसे कम 15 मामले 2024 में दर्ज किए गए।

बल ने कहा कि ऐसा उसके कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए गए कुछ ‘‘सराहनीय’’ कदमों के कारण हुआ है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ में पिछले साल आत्महत्या के कारण 15 मौत हुईं, जो 1.51 लाख से अधिक कर्मियों की क्षमता वाले बल में 9.86 प्रति लाख है।

बल में 2023 में 25 कर्मियों ने जबकि 2022 में 26, 2021 में 21, 2020 में 18 और 2019 में 17 कर्मियों ने आत्महत्या की।

बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ ने कई सक्रिय उपायों को लागू करके इस चुनौती से निपटने में सराहनीय कदम उठाए हैं, जिससे 2024 में बल के सदस्यों की आत्महत्या के मामलों में काफी कमी आई है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर आत्महत्या की दर 12.4 प्रति लाख थी।

उन्होंने कहा, ‘‘तुलनात्मक रूप से, सीआईएसएफ ने 2024 में कर्मियों की आत्महत्या के मामलों की दर को काफी कम करके 9.87 प्रति लाख कर दिया है, जो 2023 की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है।’’

प्रवक्ता ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में यह पहली बार है कि सीआईएसएफ में आत्महत्या की दर राष्ट्रीय दर से नीचे आई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)