नयी दिल्ली, 13 जनवरी दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बलों की 60 से अधिक कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती के अलावा, दिल्ली में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी तथा व्यस्त इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, “हमने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक अंतर-राज्य समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने की।”
बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने कहा, ‘‘आगामी गणतंत्र दिवस समारोह और विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के वास्ते गृह मंत्री ने बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों और साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती को मंजूरी दी है ताकि कड़ी निगरानी बनाए रखी जा सके।’’
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न मामलों पर खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान किया तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, किरायेदारों की जांच, सीमाओं को सील करना, वाहनों की जांच, तथा नकदी, अवैध शराब को लाने जाने पर नजर, सिम कार्ड विक्रेताओं और पुरानी कारों के कारोबारियों की निगरानी सहित आतंकवाद विरोधी उपायों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
यादव ने बताया, “गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हर पुलिस जिले की टीमों ने मजबूत योजनाएं तैयार की हैं। नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने विस्तृत रूट सर्वे, गड़बड़ी रोधी जांच और अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। विशेष रूट, ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी निगरानी से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि हर पुलिस अधिकारी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देगा। उन्होंने कहा कि तैयारी सुनिश्चित करने के लिए होटल और मॉल के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई है।
यादव ने कहा, ‘‘टीम विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ छद्म अभ्यास कर रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए टीम अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं, चाहे वे जेल में हों या बाहर।
उन्होंने कहा, ‘‘टीम लगातार भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर रही हैं। कई टीम रोजाना अपराधियों को पकड़ रही हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। सभी जिलों के डीसीपी ने मतदान केंद्रों और संवेदनशील मतदान क्षेत्रों की पहचान कर ली है, जहां बल तैनात किए जाएंगे।’’
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी जिला डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारियों को तैयारियों के बारे में जानकारी दे दी गई है। डीसीपी को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों और मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक पुलिस टीम ने 3,000 से अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों और क्षेत्रों की पहचान की है।
गणतंत्र दिवस और चुनावी प्रक्रिया के दौरान संभावित हिंसा या हथियारों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस स्थानीय मुखबिरों के साथ भी काम कर रही है। विशेष प्रकोष्ठ और अपराध शाखा हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के लिए नयी दिल्ली में उच्च स्तरीय सुरक्षा तैयारियां पहले से ही जारी हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों को सुरक्षा स्टिकर दिए जाएंगे, और परेड मार्ग और आस-पास के क्षेत्रों में उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस लगभग 500 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनमें ‘फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम’ (एफआरएस) भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)