Japan Earthquake: जापान के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के तगड़े झटके, सुनामी की चेतावनी जारी- Watch Video
Credit -File Photo

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई. एजेंसी ने बताया कि इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई में था.

इसने सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की, जिसमें क्यूशू के दक्षिणी तट और निकटवर्ती शिकोकू द्वीप पर एक मीटर (3.3 फुट) तक की लहरें उठने की आशंका व्यक्त की गई है. क्यूशू और शिकोकू के परमाणु संयंत्रों के संचालकों ने कहा कि वे इस संबंध में जांच कर रहे हैं कि कहीं उन्हें (संयंत्रों को) कोई नुकसान तो नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें : बच्चों का स्क्रीन टाइम वास्तव में उनके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है?

जापान के एनएचके टेलीविजन ने कहा कि भूकंप के केंद्र के निकट मियाजाकी हवाई अड्डे पर खिड़कियों के टूटने की खबरें हैं. जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में एक जनवरी को आए भूकंप में 240 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.