जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा, नेटमेड्स सौदे से आरआईएल शेयर मजबूत

मुंबई, 19 अगस्त बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आयी और बीएसई सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,788.51 अंक तक चला गया था। लेकिन कारोबार के समाप्त होने से पहले मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आयी। अंत में यह 86.47 यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,614.79 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,408.40 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में अच्छी दखल रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.68 प्रतिशत चढ़ा। आरआईएल की ई-फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा से कंपनी का शेयर मजबूत हुआ।

यह भी पढ़े | TMC MLA Samaresh Das dies: पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टेक महिंद्रा रही। इसमें 1.91 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा भारती एयरटेल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स भी लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ ,बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और कोटक बैंक में गिरावट रही।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार के कल रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख रहा, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में रिकार्ड तेजी के बावजूद कोविड-19 के कारण आर्थिक पुनरूद्धार को लेकर आशंका से वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव आया। घरेलू शेयर बाजार जरूर बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन यहां भी उतार-चढ़ाव रहा।’’

उन्होंने कहा कि पर्याप्त नकदी और कोविड-19 के बाद की स्थिति में सरकार के उपायों से व्यापार सामान्य होने की उम्मीद से घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में तेजी रही। हालांकि निवेशकों को शेयर केंद्रित रहना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।

विदेशी पूंजी निवेश जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

एक्सचेंज के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,134.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान में तोक्यो, दक्षिण कोरिया का सोल सकारात्मक दायरे में रहे जबकि चीन के शंघाई और हांगकांग के बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

उधर, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 74.82 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)