कोच्चि, 28 नवंबर भारतीय तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को कोच्चि में 22वीं राष्ट्रीय समुद्री खोज एवं बचाव (एनएमएसएआर) बोर्ड की बैठक की मेजबानी की, जिसमें समुद्री सुरक्षा बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख हितधारक एक साथ आए हैं।
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक और एनएमएसएआर बोर्ड के अध्यक्ष एस. परमेश ने बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने समुद्र को सुरक्षित बनाने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अपने भाषण में उन्होंने कुशल समुद्री खोज और बचाव अभियानों के माध्यम से जीवन की सुरक्षा में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
बैठक में भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, इसरो, आईएनसीओआईएस, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), शिपिंग महानिदेशालय, सीमा शुल्क, तटीय पुलिस, डीजीसीए, भारतीय नौवहन निगम, आईएमडी, मत्स्य विभाग, समुद्री बोर्ड, बंदरगाह प्राधिकरण और तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इसमें आगे कहा गया कि इस वर्ष की बैठक में समुद्री सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए हितधारकों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि 22वीं एनएमएसएआर बोर्ड बैठक में भारत के समुद्री सुरक्षा ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)