South Africa vs Sri Lanka 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: 191 रनों पर सिमटी पर साउथ अफ्रीका की पहली पारी, कप्तान टेम्बा बावुमा ने खेली अर्धशतकीय पारी, देखें मैच का स्कोरकार्ड
South Africa (Photo: @ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन आज यानी 28 नवंबर को डरबन(Durban) के किंग्समीड(Kingsmead) में खेला जा रहा है. इस बीच दूसरे दिन लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 49.4 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केशव महाराज ने 24 रन, एडेन मार्कराम 9 रन, टोनी डी ज़ोरज़ी 4 रन, ट्रिस्टन स्टब्स 16 रन, डेविड बेडिंगम 4 रन और मार्को जैन्सन ने 13 रन बनाए. जबकि वियान मुल्डर 9 रन बनाकर नाबाद रहे. यह भी पढें: NZ vs ENG 1st Test 2024 Day 2 Preview: दूसरे दिन न्यूजीलैंड को जल्दी ऑलआउट करने के इरादे से उतरेगी इंग्लैंड, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

वहीं श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए हैं. जबकि विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को 1-1 विकेट मिला. दोनों टीमों के लिए दूसरा दिन अहम है. अब श्रीलंका की बल्लेबाजी के ऊपर सबकी निगाहें होगी. बता दें की पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. पहला दिन खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 20.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 80 बनाए थे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों का हाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पांचवें स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के 8 मैचों में 4 जीत, 3 हार और एक ड्रा के साथ 52 अंक है और 54.170 का पीसीटी है. वहीं श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका के 9 मैचों में 5 जीत, 4 हार के साथ 60 अंक है और 55.560 का पीसीटी है. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है.