Sri Lanka Cricket Suspension: आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस के दौरे के बाद श्रीलंका क्रिकेट पर से निलंबन हटने की उम्मीद
हरिन फर्नांडो और जेफ एलार्डिस (Photo Credit: Twitter/@fernandoharin)

Sri Lanka Cricket Suspension: कोलंबो, 12 जनवरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ जैफ अलार्डिस ने हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और खेलमंत्री हारिन फर्नांडो से ‘सार्थक’ बातचीत की है जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने उस पर लगा अंतरराष्ट्रीय निलंबन वापिस लिये जाने की उम्मीद जताई है. आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के कामकाज में राजनीतिक दखल का हवाला देकर पिछले साल नवंबर में उसे निलंबित कर दिया था. श्रीलंका में होने वाला अंडर 19 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित कराने का फैसला लिया गया. यह भी पढ़ें: भारत के पद्मनाभन, कुट्टी अंडर19 पुरुष विश्व कप के मैच अधिकारियों में शामिल

अलार्डिस से बैठक के बाद फर्नांडो ने एक्स पर पोस्ट किया कि उनकी बातचीत सार्थक रही. अलार्डिस अब आईसीसी बोर्ड को रिपोर्ट देंगे जिसकी बैठक मार्च में होनी है. इससे पहले पिछले साल जून में आईसीसी उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा ने भी श्रीलंका का दौरा किया था.

पिछले साल नवंबर में तत्कालीन खेलमंत्री रोशन रणसिंघे ने समूचे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भंग करके पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में अंतरिम समिति का गठन किया था. इस फैसले पर हालांकि अदालत ने रोक लगा दी । आईसीसी ने भी श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था.

रणसिंघे के पद से हटाये जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट पर लगा निलंबन हटने की उम्मीद बंधी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)