देश की खबरें | पंजाब में इस सीजन में पराली जलाए जाने के अब तक 23,000 से अधिक मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर पंजाब में जारी खरीफ के मौसम में एक महीने में पराली जलाए जाने के 23,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि अनेक धान उत्पादक किसान फसलों के अवशेष जलाने पर लगे प्रतिबंध का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन ऐसे किसानों पर 85 लाख रुपये जुर्माना लगा चुका है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का केंद्र पर निशाना, कहा-प्याज ने शतक लगा दिया, बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है.

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के एक अधिकारी ने इस साल धान की फसल के जल्दी उगने को पराली जलाए जाने के मामलों में वृद्धि की वजह बताया है और ऐसे मामलों में कमी आने की उम्मीद जतायी है।

राज्य सरकार ने पराली जलाए जाने के मामलों पर नजर रखने के लिये 8,000 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है और फसलों के अवशेषों को नष्ट करने के लिये और अधिक मशीनें दी हैं, इसके बावजूद पराली जलाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़े | NEET Quota: तमिलनाडु गवर्नर ने मेडिकल एडमिशन में सरकारी स्कूल के छात्रों को 7.5% आरक्षण देने का बिल किया पास.

पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 21 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच पराली जलाए जाने के कुल 23,177 मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल समान अवधि के दौरान राज्य में पराली जलाए जाने के 19,869 मामले सामने आए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)