नई दिल्ली, 30 अक्टूबर. प्याज (Onion Price) के दाम आसमान छु रहे हैं. बावजूद इसके सरकार की तरफ से महज बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) में महंगाई को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है . साथ ही प्याज के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. बताना चाहते हैं आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्याज ने शतक लगा दिया. बीजेपी (BJP) वालों के लिए पहले महंगाई डायन थी, अब भौजाई है. वैसे सूबे में पहले चरण का मतदान हो चुका है और अब दुसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
तेजस्वी यादव में ट्वीट करते हुए लिखा कि महँगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. प्याज ने शतक लगा दिया है. बीजेपी वालों के लिए पहले महँगाई डायन थी, अब भौजाई है. ड़बल इंजन सरकार महँगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का तेजस्वी यादव पर वार, कहा-पोस्टर से माता-पिता का चेहरा हटाया, बिहार की जनता से माफी क्यों नहीं मांगते
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
महँगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्याज़ ने शतक लगा दिया है।
बीजेपी वालों के लिए पहले महँगाई डायन थी, अब भौजाई है। ड़बल इंजन सरकार महँगाई, बेरोजगारी और ग़रीबी पर विमर्श ही नहीं करना चाहती।
तेघड़ा विधानसभा में सीपीआई के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब pic.twitter.com/76Uw4w718T
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 30, 2020
वहीं इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आदरणीय नीतीश जी मानते है कि उन्होंने बिहार में 15 वर्ष के शासनकाल में शिक्षा,स्वास्थ्य,उद्योग चौपट करने के साथ-2 दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद किया है इसलिए वो बेरोजगारी, नौकरी, कारख़ाने,निवेश और पलायन पर कभी कुछ नहीं बोलते. क्या उन्हें इन मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए?