शिमला, चार फरवरी: हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी.
शिमला स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार को ज्यादातर स्थानों पर बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि शिमला जिले के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की से भारी बर्फबारी हुई.
शिमला सिटी, खड़ा पत्थर, नारकंडा, कुफरी और उसके ऊपरी इलाकों, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, चम्बा और कांगड़ा जिलों में बर्फबारी हुई. शिमला सिटी में बृहस्पतिवार को 2021 की पहली बर्फबारी हुई.
शिमला में बर्फबारी का नजारा:
#WATCH Himachal Pradesh: Shimla received fresh snowfall today. pic.twitter.com/hN068OIbym
— ANI (@ANI) February 4, 2021
अधिकारियों ने कहा कि राज्य में तापमान कई डिग्री नीचे चला गया और बर्फ के कारण कई सड़कें बंद हो गईं. सिंह ने कहा कि लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलोंग में पारा शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)