पेशावर, 3 दिसंबर: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित बलतिस्तान क्षेत्र में एक बस पर हमले के सिलसिले में रविवार को छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस हमले में दो सैनिकों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि गिलगित से रावलपिंडी जा रही बस पर अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे चिलास में अंधाधुंध गोलीबारी कर दी.
पुलिस ने बताया कि हमले के बाद चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि हमले में दो सैनिकों समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर भागने में कामयाब रहे. किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा हमलों का इतिहास रहा है.
दियामर आयुक्त के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के हवाले से ‘डॉन’ अखबार ने रविवार को खबर दी कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीआरओ राजा अशफाक ताहिर ने कहा, "अब तक छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है." उन्होंने कहा कि गिलगित बलतिस्तान में प्रवेश और बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)