Coronavirus Cases in Puducherry: पुडुचेरी में 5 हजार नमूनों की जांच के बाद कोरोना संक्रमण के 555 नए मामले दर्ज, कुल मृतकों की संख्या हुई 500
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

पुडुचेरी, 26 सितंबर: संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में शनिवार को 89 साल की एक बुजुर्ग महिला सहित छह और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 500 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 5,032 नमूनों की जांच के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 555 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,032 हो गई जिनमें से 12 मरीजों को तमिलनाडु स्थानांतरित किया जा चुका है. संघ शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 5,327 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,205 मरीज ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in Agra: आगरा में अब तक 1.78 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों का किया गया परीक्षण, पिछले 24 घंटों में 84 नए मामले दर्ज

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,089 नई मौतें हुई हैं. देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,03,932 हो गई. कुल मामलों में से 9,60,969 मामले वर्तमान में सक्रिय हैं. 48,49,584 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 93,379 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.