खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि शहर पर मिसाइल हमलों के कारण आवासीय इमारतें, एक गैस स्टेशन, एक बालवाड़ी, एक कैफे, एक दुकान और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. वायुसेना कमांडर के अनुसार, रूस ने रात भर में यूक्रेन पर कुल मिलाकर ईरानी निर्मित 32 शहीद ड्रोन और छह मिसाइलें दागीं.
लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशचुक ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने तीन क्रूज मिसाइल और 28 ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने कहा, ‘‘रूसी हत्यारे यूक्रेनियों को आतंकित करना और खारकीव एवं अन्य शांतिपूर्ण शहरों पर हमला करना जारी रखे हुए हैं.’’ यह भी पढ़ें : तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने 100 दिन में चुनावी ‘गांरटी’ लागू नहीं की : किशन रेड्डी
रूसी सेना ने इन हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा है कि यूक्रेन ने शनिवार सुबह रूस पर ‘वैम्पायर’ रॉकेट दागे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उस पर दागे गए सभी 10 रॉकेट को रूस के सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोद में वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा मार गिराया गया.