जरुरी जानकारी | शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के आईपीओ को मिला 119.37 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 11 सितंबर शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 119.37 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 9,98,400 शेयरों के मुकाबले कुल 11,91,82,800 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का आईपीओ पूरी तरह से 13.92 लाख नए शेयरों का निर्गम है। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की स्थापना, कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करने के लिए करना चाहती है।

साल 2013 में स्थापित शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी पुनर्चक्रित सामग्री, कपड़ा प्रसंस्करण, दवा, धातु आदि क्षेत्रों में कार्यरत ग्राहकों को बायोमास ईंधन की आपूर्ति करती है।

इस बीच, एक अन्य कंपनी आदित्य अल्ट्रा स्टील के 45.88 करोड़ रुपये के आईपीओ को अंतिम दिन 10.22 गुना अभिदान मिला।

यह पूरी तरह से 74 लाख नए शेयरों का निर्गम था। कंपनी ने 59-62 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

साल 2011 में स्थापित आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड ‘कामधेनु’ ब्रांड नाम के तहत रोल्ड स्टील उत्पाद, यानी टीएमटी सरिया बनाती है।

इसके अलावा, गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ को भी अंतिम दिन 14.28 गुना अभिदान मिला।

यह निर्गम पूरी तरह से 57.36 लाख शेयरों का नया निर्गम था, जिसकी कीमत 36 रुपये प्रति शेयर थी।

साल 2009 में स्थापित गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड (पूर्व में गजानंद कॉटेक्स प्राइवेट लिमिटेड) टिकाऊ कपास के उत्पादन में लगी हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)