7 People Died in Fire: छत्रपति संभाजीनगर में दर्जी की दुकान में आग लगने से सात लोगों मौत
Credit-Pixabay

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 3 अप्रैल : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में बुधवार तड़के दर्जी की एक दुकान में आग लगने के कारण दो बच्चों समेत सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि छावनी क्षेत्र के दाना बाजार स्थित दुकान में तड़के करीब चार बजे आग लग गई.

उन्होंने बताया कि दर्जी की दुकान अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ एक इमारत के भूतल पर स्थित थी जबकि ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे. पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुकान में तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गई. पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सवा चार बजे मिली. आग लगने के बाद उसका धुआं पहली मंजिल में पहुंच गया, जहां दुकान के ऊपर एक परिवार रहता था. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में पालघर रोड पर टैंकर ने स्कूटर को टक्कर मारकर घसीटा, महिला की मौत

दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई.’’ उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने का सही कारण जांच के बाद पता चल सकेगा.