कराची, 27 अप्रैल: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग जाने से तीन बच्चों एवं एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती रात कराची से लाहौर जा रही कराची-एक्सप्रेस के बिजनेस क्लास डिब्बे में आग लगी. यह भी पढ़ें : Monkey POX Virus: पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की, देश में एमपॉक्स का पहला मामला दर्ज
रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे में आग कैसे लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद उस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया.
कुंडी ने कहा, ‘‘ इस घटना में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक महिला की भी जान चली गयी. रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.’’
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोक दिया गया और अग्निशमन शमन विभाग को आपात कार्रवाई के लिए सूचित किया गया.उन्होंने बताया कि देर रात एक बजकर करीब 50 मिनट पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)