Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,000 के पार पहुंचा
शेयर बाजार (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 28 जनवरी : चौतरफा लिवाली का रूख रहने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक चढ़ गया और फिर से 58,000 के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 723.55 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 58,000.49 पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह एनएसई निफ्टी 217.45 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,327.60 पर आ गया. सेंसेक्स में मारुति को छोड़कर बाकी कंपनियों के शेयर मध्यम से अच्छे लाभ में रहे. यह भी पढ़ें : Sensex Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,950 से नीचे

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 6,266.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया.