मुंबई, 20 अगस्त अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य की बात कहने के बाद वैश्विक बाजारों में निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक गिर गया।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 344.53 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,270.26 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 92.80 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 11,315.60 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक में देखने को मिली। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स और टाइटन भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।
दूसरी ओर एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा और इंफोसिस में तेजी आई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 86.47 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,614.79 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 23.05 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,408.40 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 459.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अपनी ताजा नीतिगत बैठक से पहले निराशाजनक आर्थिक रुझानों की बात कहने के चलते वैश्विक और घरेलू बाजारों में गिरावट देखने को मिली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY